किसी मीडिया वाले ने मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह द्वारा वो कदम दिखाया जो इस दर्दनाक घटना से पहले उठाया गया था जिसमे उन्होंने किसी भी छेड़छाड़ करने वालो का डेटाबेस (सूची )तयार करवाने का कार्य शुरू करवाया था और उनके पासपोर्ट रद्द करने की बात कही थी और भी बड़े बड़े कदम इस घटना से पहले उठाये गए थे भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ,कुछ बड़े कदम जो उठाये थे वो इस प्रकार हैं -
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का एलान .....
1 जनवरी 2013 से मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ छेड़खानी करने के
* आरोपीयों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस खारिज होंगे, [ http://www.ndtv.com/article/india/eve-teasers-not-to-get-driving-licence-passport-in-madhya-pradesh-294719 ]
* कभी सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी
* महिलाओं के लिए स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन,
* हर जिले में फ़ास्ट ट्रेककोर्ट बनाने का एलान,
* महिलाओं की सुरक्षा करने वाले को 1 लाख रुपये के इनाम का एलान,
* शिकायत के बाद कार्यवाई ना होने पर पुलिस अधीक्षक को माना जाएगा ज़िम्मेदार,
* रेप के केस में डाक्टर की 24 घंटे के अन्दर देनी होगी मेडिकल रिपोर्ट नहीं तो होगा डाक्टर का लाइसेंस रद्द,
* आरोपी के विरुद्ध चालान 15 दिन के अन्दर कोर्ट में जमा करना अनिवार्य होगा
केजरीवाल सिर्फ बुरा बोलना जानता है या अच्छे कदमो को सरहाना भी जनता हैं ???
- Bhagat Nishant Singh
0 comments:
Post a Comment